Virat Kohli's wax statue was unveiled at the Madame Tussauds museum in the capital. Virat Kohli is the latest sporting celebrity after Lionel Messi, Kapil Dev, Sachin Tendulkar and Usian Bolt, who made it to the India branch of the iconic wax statue museum.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू अब आपको दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगा। आज ही विराट के वैक्स स्टैच्यू को कनॉट प्लेस में स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया है। विराट के स्टैच्यू को काफी रियल बनाने की कोशिश की गई है और उनके हाथ में टैटू भी साफ नजर आ रहे हैं।